Home राष्ट्रीय कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने...

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने फिर रद्द की भारत यात्रा

47
0

कोरोना (Corona) की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Borris Johnson) ने अपना भारत का दौरा रद्द कर दिया है. बोरिस जॉनसन 25 अप्रैल को भारत आने वाले थे. ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने पीएम जॉनसन से सवाल किया था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए ऑनलाइन बैठक क्यों नहीं कर सकते हैं? बता दें कि बोरिस जॉनसन ने लगातार दूसरी बार अपनी यात्रा रद्द की है. इससे पहले 26 जनवरी को भी कोरोना की वजह से मुख्य अतिथि के तौर पर भी वह नहीं आ पाए थे.

जानकारी के मुताबिक लेबर पार्टी के स्टीव रीड ने कहा था, ‘ब्रिटेन सरकार लोगों से कह रही है कि अगर जरूरी न हो तो यात्रा न करें और मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि पीएम बोरिस जॉनसन भारत सरकार के साथ जूम मीटिंग पर चर्चा क्यों नहीं कर सकते हैं. इस दौर में हममें से कई लोग यहीं करते हैं. मुझे लगता है कि पीएम और जो भी लोग पब्लिक लाइफ में हैं उन्हें एक उदाहरण पेश करना चाहिए.’

खबर के मुताबिक, बोरिस जॉनसन अपनी भारत यात्रा रद्द नहीं करना चाहते थे लेकिन विपक्ष के दबाव में उन्‍हें ये फैसला लेना पड़ा. इससे पहले 26 जनवरी को भी जॉनसन की यात्रा रद्द हो चुकी है. दिसंबर 2019 में ब्रिटेन के आम चुनावों के बाद यूरोप के बाहर ब्रितानी पीएम की यह पहली बड़ी विदेश यात्रा मानी जा रही थी. बता दें कि बोरिस जॉनसन पहले ही अपनी यात्रा को छोटा कर चुके थे.

इससे पहले डाउनिंग स्ट्रीट ने भी इसकी पुष्टि की है कि कोविड संक्रमण के चलते यूके पीएम ने अपनी यात्रा को सिर्फ एक दिन-25 अप्रैल तक का कर दिया है. हालांकि अब ब्रिटिश पीएम ने अपनी भारत यात्रा को ही रद्द कर दिया है.