Home शिक्षा कोरोना के चलते टली एयरमैन भर्ती परीक्षा, 18 अप्रैल से होनी थी...

कोरोना के चलते टली एयरमैन भर्ती परीक्षा, 18 अप्रैल से होनी थी शुरू

49
0

कोरोना संक्रण के भयावह तरीके से बढ़ रहे मामलों के कारण भारतीय वायुसेना ने एक्स और वाई ग्रुप के एयरमैन भर्ती परीक्षा-2021 स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होनी थी. वायुसेना के सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड यानी सीएएसबी (CASB) ने नोटिस जारी करके कहा है कि हालात ठीक होने के बाद परीक्षा की नई तिथियां घोषित की जाएंगी. अभ्यर्थी नया शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर चेक कर सकेंगे.

सीएएसबी ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा है कि कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से प्रतिबंध लागू किए जाने के बाद STAR 01/2021 ऑटोमैटेड ई-परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 18 से 24 अप्रैल के बीच होनी थी. भारतीय वायुसेना की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी और फरवरी में हुए थे.

तीन चरणों के टेस्ट के बाद होगा सेलेक्शन

एयरमैन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों के टेस्ट के बाद किया जाता है. पहले चरण में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. प्रश्न अंग्रेजी के पेपर को छोड़कर द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होंगे. पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद, उम्मीदवारों को मिले अंक के आधार पर कट-ऑफ तैयारी की जाएगी और उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जो उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में पास होंगे उन्हें उनके ईमेल पर दूसरे चरण की परीक्षा के लिए ईमेल भेजे जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल अप्वाइंटमेंट लेटर दिया जाएगा. मेडिकल एग्जाम भारतीय वायु सेमा मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा.