Home देश बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 10 जोड़ी ट्रेनों...

बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 10 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े जा रहे अतिरिक्त कोच! जानिए कब से होगी शुरुआत

40
0

कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की वजह से अभी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरीके से शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में संचालित ट्रेनों में ही रेलवे (Railway) की ओर से अतिरिक्त कोच लगाकर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने का काम किया जा रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में स्थाई कोच जोड़ने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेनों में कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. जिन ट्रेनों में कोच की वृद्धि की जा रही है वो सभी वाराणसी, लखनऊ, बांद्रा, पनवेल, कोलकाता, गोरखपुर, मैलानी, हटिया, छपरा और

लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच संचालित होंगी. इन सभी कोचों के जोड़े जाने के बाद यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी. ट्रेनों में यात्रियों को कोविड-19 ( Covid-19) के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05007/05008 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन में वाराणसी सिटी से 02 अप्रैल से तथा लखनऊ जं. से 01 अप्रैल से संशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे. इस प्रकार इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाये जाएंगे

05063/05064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 05 अप्रैल से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06 अप्रैल से संशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगेे. इस प्रकार इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाये जायेगे.
05065/05066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर एवं पनवेल से 02 अप्रैल से संंशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे. इस प्रकार इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाये जाएंगे.

05067/05068 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 07 अप्रैल से तथा बान्द्रा टर्मिनस से 09 अप्रैल से संशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे. इस प्रकार इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाये जाएंगे.

05009/05010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 01 अप्रैल, 2021 से तथा मैलानी से 02 अप्रैल से संशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे. इस प्रकार इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा.

05049/05050 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 03 अप्रैल से तथा कोलकाता से 04 अप्रैल, 2021 से संंशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे. इस प्रकार इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा.

05047/05048 कोलकाता-गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन में कोलकाता से 05 अप्रैल से तथा गोरखपुर से 05 अप्रैल से संंशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे. इस प्रकार इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा.

05051/05052 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से 08 अप्रैल से तथा कोलकाता से 09 अप्रैल, 2021 से संंशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे. इस प्रकार इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा.

05027/05028 हटिया-गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन में हटिया से 13 अप्रैल से तथा गोरखपुर से 12 अप्रैल से संशोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगेे. इस प्रकार इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 05 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा.

05101/05102 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल ट्रेन में छपरा से 06 अप्रैल से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 अप्रैल से संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे. इस प्रकार इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाये जाएंगे.