Home राष्ट्रीय जहाज पर मिसाइल अटैक:गुजरात आ रहे इजराइली जहाज पर मिसाइल हमले की...

जहाज पर मिसाइल अटैक:गुजरात आ रहे इजराइली जहाज पर मिसाइल हमले की तस्वीरें सामने आईं, इंजन में खराबी के बाद भी मुंद्रा तट पर पहुंचा

72
0

इजराइल का मालवाहक जहाज आखिरकार शुक्रवार को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पहुंचा गया। इस पर गुरुवार को मिसाइल अटैक किया गया था। इजराइल का आरोप है कि यह हमला ईरान ने करवाया था। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह इस घटना पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। हालांकि, भारत सरकार ने इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

जहाज तंजानिया से आ रहा था
इजराइली कंपनी का यह जहाज तंजानिया से भारत की ओर आ रहा था। इसी दौरान जहाज से एक मिसाइल टकराई। जहाज के एक हिस्से में आग लग गई और इंजन में कुछ खराबी आई। क्रू मेंबर्स ने आग को बुझा लिया। इंजन भी इस स्थिति में था कि उसकी मदद से आगे बढ़ा जा सकता था।

एक महीने पहले भी इजराइली जहाज पर हमला हुआ था
पिछले महीने ओमान की खाड़ी में भी एक इजराइली जहाज पर हमला हुआ था। 25 फरवरी की रात एमवी हेलियोस रे नाम के इस जहाज पर हुए हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को दोषी ठहराया था। वहीं, ईरान ने इस आरोप से इनकार किया था