Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने पालिडीह के दुकान सह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया :...

कलेक्टर ने पालिडीह के दुकान सह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया : 10 लाख की लागत से किया गया है दुकान का निर्माण

54
0

कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज पत्थलगांव विकास खंड के ग्राम पालीडीह में 10 लाख की लागत से रुबन मिशन योजना के तहत दुकान सह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और समूह को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए दूकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री क.े एस. मंडावी, स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार श्री राजेश जैन उपस्थित थे।
कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अंतर्गत नल जल योजना को शीघ्र प्रारंभ करने साथ ही सभी निर्माण एजेंसी को सभी कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री के. एस. मंडावी ने आरईएस एसडीओ को मिशन अंतर्गत कन्या छात्रावास कैंटिन एवं यूटिलिटी सेन्टर को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सामुदायिक शौचालय को 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए और पूर्ण हो चुके कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं।