Home शिक्षा REET Exam 2021: क्या बदलेगी राजस्थान पात्रता परीक्षा की तारीख, जानें अपडेट

REET Exam 2021: क्या बदलेगी राजस्थान पात्रता परीक्षा की तारीख, जानें अपडेट

50
0

राजस्थान पात्रता परीक्षा की तारीख बदलने की मांग फिर उठी है. राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे में भी रीट परीक्षा की तारीख बदलने की मांग का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रीट परीक्षा 2021 की तारीख को लेकर कुछ छात्रों ने मुझसे संर्पक किया था. यह परीक्षा महावीर जयंती के दिन आयोजित की जा रही है, जिससे कुछ अभ्यर्थियों पर्व मनाने से वंचित रहना पड़ सकता है. संबंधित विभाग से मेर अनुरोध है कि छात्रों से समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान की कार्रवाई करें.

गौरतलब है कि 25 अप्रैल को राज्य भर में रीट परीक्षा का आयोजन होगा है और उसी दिन महावीर जयंती भी है. ऐसे में जैन समाज के संगठनों का कहना है कि महावीर जयंती होने के कारण जैन समाज के अभ्यर्थी रीट परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं. इसलिए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाए.

विधानसभा में भी उठ चुकी है मांग
इसके पहले विधानसभा में भी इस परीक्षा की तारीख को बदलने की मांग उठ चुकी है. विधानसभा में शून्य काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक कालीचरण सराफ ने स्थगन प्रस्ताव के तहत रीट परीक्षा की तारीख बदलने की मांग उठाई थी. उन्होंने कहा था कि रीट परीक्षा 25 अप्रैल को होनी है, जिस दिन महावीर जयंती है और इसके अलगे दिन अबूझ अक्षय तृतीया भी पड़ रही है. जिस दिन काफी संख्या में शादियां होती हैं. उन्होंने कहा था कि सरकार को इन बातों का ध्यान रखते हुए रीट परीक्षा इन दोनों तारीखों से पहले या बाद में करानी चाहिए, ताकि सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकें.

16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार राजस्थान पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद लेवल-1 की परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 निर्धारित की गई थी.

दो पालियों में होनी है परीक्षा
रीट 2021 परीक्षा 25 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित कीजानी है. पहली पाली में कक्षा 6 से 8 तक के लिए पात्रता परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. दूसरी पाली में कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. दोनों ही पेपर के सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे. परीक्षा का समय ढाई घंटे का होगा.