Home शिक्षा बिहार बोर्ड इंटर आंसर की 2021 जारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर आंसर की 2021 जारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

48
0

रिजल्ट मार्च 2021 के आखिर में जारी होने की उम्मीद है. Bihar Board Intermediate Exams 2021 1 से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित किए गए थे.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने BSEB 12th ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर के लिए बिहार बोर्ड इंटर आंसर की 2021 जारी कर दी हैं. जो कैंडिडेट्स फरवरी में हुए Bihar Board Intermediate exam के लिए उपस्थित हुए वे आंसर की चेक कर सकते हैं, साथ ही ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकते हैं.

आंसर की biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी की गई हैं. स्टूडेंट्स 16 मार्च 2021 तक आपत्ती दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर लॉग इन कर, रिकॉर्डिड रिस्पॉन्स शीट और आंसर की देखनी होंगी. ऑब्जेक्शन ऑनलाइन ही दर्ज कर सकते हैं.

-Bihar Board Inter Answer Key 2021 ऐसे करें चेक और दर्ज करें ऑबजेक्शन

-biharboardonline.bihar.go.in पर जाएं.
-नई विंडो खुलेगी, उसमें roll code और roll number लिखें, Inter 12th सेलेक्ट कर सबमिट करें.

-आंसर शीट और आंसर की स्क्रीन पर खुलेगी.

-जिन सवालों को चैलेंज करना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करें.

-जो सवाल चैलेंज करने हैं उन्हें रिपीट करें.

-फीस पे करें.

-सबमिट करें.

छात्रों को सलाह है कि वे ऑब्जेक्शन्स और रिस्पॉन्श शीट की एक कॉपी अपने पास रखें.