Home शिक्षा Sarkari Naukri: पंचायत सचिव से लेकर राजस्व कर्मचारी के 12 हजार पदों...

Sarkari Naukri: पंचायत सचिव से लेकर राजस्व कर्मचारी के 12 हजार पदों पर भर्तियां

90
0

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की 12140 पदों पर नियुक्ति जल्दी पूरी होने वाली है. अब फिजिकल व टाइपिंग टेस्ट के बाद उपयुक्त पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. आयोग द्वारा 12140 पदों पर नियुक्ति जल्दी पूरी होने वाली है. अब फिजिकल व टाइपिंग टेस्ट के बाद उपयुक्त पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. यह प्रक्रिया जून तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.

परीक्षा के रिजल्ट हो चुके हैं जारी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2021 को जारी हो चूका है. कुल 52,784 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

15 मार्च के बाद होगा टाइपिंग टेस्ट
आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने बताया कि टाइपिंग टेस्‍ट 15 मार्च के बाद आयोजित किया जाएगा. इसके लिए पूरे बिहार में कंप्यूटर सेंटर की सूची बनाई जा रही है. टाइपिंग टेस्ट और फिजिकल टेस्ट भी एक साथ लगभग 20 दिन तक आयोजित किए जाएंगे.

जाने किन पदों पर होगी नियुक्ति
राजस्व कर्मचारी : 4353
पंचायत सचिव: 3161
निम्न वर्गीय लिपिक(समाहरणालय): 1751
वनरक्षी : 693
निम्न वर्गीय लिपिक(क्षेत्रीय स्थापना): 511
क्षेत्रीय लेखा लिपिक(क्षेत्रीय स्थापना): 487
निम्नवर्गीय लिपिक- निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग : 293
अधिनायक अनुदेशक : 122
निम्नवर्गीय लिपिक हिंदी- मंत्रीमंडल सचिवालय: 113
निम्नवर्गीय लिपिक-कला संस्कृति एवं युवा विभाग : 112
सहायक उर्दू अनुवादक : 96
आशु सहायक अवर निरीक्षक : 87
टंकक सहायक अवर निरीक्षक : 78
निम्नवर्गीय लिपिक- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए : 77
निम्नवर्गीय लिपिक-कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय : 71
निम्नवर्गीय लिपिक-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग : 71
आशुटंकक-आशुलिपिक, जिला उपभोक्ता फोरम : 61
निम्नवर्गीय लिपिक- पर्यावरण एवं वन विभाग : 56
बेंच कलर्क- समाज कल्याण विभाग : 37
निम्नवर्गीय लिपिक- परिवहन विभाग : 36
निम्नवर्गीय लिपिक उर्दू- मंत्रीमंडल सचिवालय : 30
निम्नवर्गीय लिपिक : नियोजन एवं प्रशिक्षण : 28
आशुलिपिक : 21
निम्नवर्गीय लिपिक बैकलॉग, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण : 19
निम्न वर्गीय लिपिक : समाज कल्याण विभाग : 18
आशुलिपिक/ आशुटंकक/ नियोजन एवं प्रशिक्षण : 05
रीडर/ राजकीय नेत्रहीन विद्यालय : 02
शिल्प शिक्षक (राजकीय मूक बधिर) मध्य विद्यालय : 02
बुनाई अनुदेशक : राजकीय मूक बधिर मध्य विद्यालय : 01

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
उम्मीदवार कृपया ध्यान दें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए वेबसाइट पर लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी. इसके अलावा दस्तावेज़ सत्यापन की लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड होगी. भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें.