Home शिक्षा HPSSC MLT ग्रेड II का रिजल्ट जारी, 212 ने किया क्वालीफाई, यहां...

HPSSC MLT ग्रेड II का रिजल्ट जारी, 212 ने किया क्वालीफाई, यहां करें चेक

63
0

परीक्षा के लिए कुल 1,661 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 439 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 212 कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Himachal Pradesh Staff Selection Commission, HPSSC) ने मेडिकल लैबोरेटरी टेक्निशियन (ग्रेड 2) के रिक्रूटमेंट के लिए हुए लिखित ऑबज्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. 162 पदों को भरने के लिए ये एग्जाम 29 नवंबर 2020 को आयोजित किया गया था.

जो कैंडिडेट्स मेडिकल लैबोरेटरी टेक्निशियन (ग्रेड 2) (Post code 776) के एग्जाम के लिए उपस्थित हुए वे hpsssb.hp.gov.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

HPSSC Medical Laboratory Technician Grade-II रिजल्ट इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

परीक्षा के लिए कुल 1,661 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1286 को परीक्षा के लिए प्रोवीजनली प्रवेश दिया गया था. लिखित ऑब्जेक्टिव टाइप की स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए भर्ती हुए 1286 में से 439 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 847 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. कुल 212 कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी किया गया है.