कोरोना वायरस का कहर दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। अब अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने चेतावनी दी है कि इससे विश्वभर में आर्थिक संकट गहरा सकता है और अगर सरकारों ने तेजी से कोई असरदार कदम नहीं उठाए तो करीब 2.5 करोड़ लोगों की नौकरियां जा सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ILO ने बुधवार को कहा कि, ‘कोरोना वायरस COVID-19 की महामारी से एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संकट शुरू हो सकता है और अगर इसके असर से कामगारों को बचाने के लिए सरकारों ने तत्काल कदम नहीं उठाए तो दुनिया भर में लगभग 2.5 करोड़ लोगों की नौकरियां जा सकती हैं।’
हालांकि ILO ने यह भी कहा कि, ‘अगर उसी तरह से समन्वित रूप से वैश्विक नीतिगत कदम उठाए गए जैसा कि 2008-09 की मंदी के दौरान उठाए गए थे, तो बेरोजगारी को कम किया जा सकता है।’ अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने फ़ौरन, बड़े पैमाने पर समन्वित उपाय करने के लिए कहा है ताकि कार्यस्थलो पर कामगारों की सुरक्षा हो, अर्थव्यवस्था को तेजी और नौकरियों एवं आमदन को बढ़ावा मिले।