यदि गाड़ी चलाते हुए पेशाब आ जाए, तो कोई भी क्या करेगा? ज़ाहिर-सी बात है कि CAR रोड के किनारे लगाकर हल्का हो लेगा। लेकिन एक शख्स को रात में अपनी BMW (Bayerische Motoren Werke) रोड के किनारे रोककर पेशाब करना भारी पड़ गया। कार लेकर कोई और हवा हो लिया। अब शख्स ने गाड़ी चोरी की शिकायत पुलिस में की है। हालांकि पुलिस का मानना है कि शुरुआती जांच में ये काम किसी ‘नज़दीकी’ का लग रहा है।
14 मार्च, शनिवार को रिषभ अरोड़ा नाम के युवक ने पेशाब करने के लिए अपनी BMW (Bayerische Motoren Werke) गाड़ी नोएडा सेक्टर- 90 के पास रोकी। सड़क किनारे रिषभ पेशाब कर रहे थे। रिषभ की शिकायत के अनुसार, उसी दौरान कुछ लोग आकर उसकी गाड़ी लूट ले गए। जिस जगह ये घटना हुई, वो फ़ेस 2 पुलिस स्टेशन के इलाके में आती है।
इस गाड़ी पर 40 लाख रुपए का लोन बताया जा रहा है। रिषभ अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि ये गाड़ी उसके जीजा की है। रिषभ एक कंपनी में स्टॉक ब्रोकर का काम करते हैं। जब ये सवाल स्थानीय मीडिया ने DCP हरीश चन्दर से पूछा, तो उनका जवाब था कि अभी पुलिस की प्राथमिकता यही है कि गाड़ी बरामद हो जाए। उन्होंने कहा कि ये बहुत गम्भीर मामला है कि ऐसे बीच सड़क से किसी की गाड़ी लूट ली जाए।