Home जानिए पोस्ट ऑफिस में 20 रुपए में खोलें यह खाता, हर महीने पाएंगे...

पोस्ट ऑफिस में 20 रुपए में खोलें यह खाता, हर महीने पाएंगे बैंक से ज्यादा ब्याज…

59
0

डाकघर भारत का एक ऐसा स्थान है जहां आपको कई फायदे मिलते हैं। पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने पर आपको ब्याज के साथ-साथ कई अन्य फायदे भी प्राप्त होते हैं। पोस्ट ऑफिस के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अलग-अलग तरह के खाते खोले जाते हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से चालू खाता बचत या फिर जॉइंट खाता खुलवा सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में मात्र 20 रुपए में खाता खोला जा सकता है। इस खाते की खास बात यह है कि केवल 50 रूपय की न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होता है जो कि अन्य बैंकों के तुलना में बहुत ही कम है।

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक खाते में हमें कई तरह के फायदे उपलब्ध कराई जाती हैं। यदि आप 500 रुपए देकर अपना बचत खाता खुलवा ते हैं तो इन बचत खातों में अन्य कमर्शियल बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज प्राप्त होती है। इसके साथ-साथ आपको चेक बुक और पासबुक की सुविधा भी मिलती है जो कि पोस्ट ऑफिस के अन्य खातों के साथ नहीं मिलती।

आपको बता दें कि यदि आप अपने बचत खाते के साथ पोस्ट ऑफिस बैंक की किसी स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको प्रतिमाह ब्याज भी प्राप्त होती है। आप पोस्ट ऑफिस बैंक की रिंकरिंग डिपॉजिट स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं यह एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आपको बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ नेशनल सेविंग स्कीम भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है क्योंकि इसमें आपको हर महीने एक बेहतर ब्याज की गारंटी मिलती है। इसके पोस्ट ऑफिस हूं बैंक खातों पर 10 हजार रुपए पक्की ब्याज पूरी तरह से टैक्स रहित होती है।

इतना ही नहीं, इनके अलावा आप जीरो बैलेंस पर भी खाता खोल सकते हैं। एक सामान्य बचत खाते में आपको हजार से 5000 रुपए तक की न्यूनतम मिनिमम बैलेंस बनाना अनिवार्य होता है। जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में आपको इस मिनिमम बैलेंस को बनाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने का सोच रहे हैं तो आप अपने मोबाइल के द्वारा भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मोबाइल बैंकिंग एप को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करते आप अपने फोन से ही अपना पोस्ट पेमेंट खाता खोल सकते हैं।