Home जानिए भयंकर से भयंकर दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कर देगा...

भयंकर से भयंकर दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म कर देगा यह रामबाण नुस्खा…

154
0

दाद या दद्रु कुछ विशेष जाति का फफूँदों के कारण उत्पन्न त्वचाप्रदाह है। ये फफूंदें माइक्रोस्पोरोन ट्राकॉफाइटॉन एपिडर्मोफाइटॉन या टीनिया जाति की होती है। दद्रु रोग कई रूपों में शरीर के अंगों पर आक्रमण करता है। खोपड़ी का दद्रु फफूंद द्वारा केश की जड़ में आक्रमण के कारण होता है। यह बालों और नववयस्कों में अधिक होता है।
दाद खाज और खुजली स्किन से जुड़ी समस्याएं है। इसमें त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने होने लगते है। खारिश बार बार करने से स्किन पर निशान और जलन होने लगती है। दाद खाज खुजली यह एक त्वचारोग है। इस बीमारी में हमारे त्वचा पर छोटे छोटे लाल रंग के दाने आते हैं। बार बार खुजली करने के कारण वहां पर जलन होती है और उसके निशान होने लगते हैं। ज्यादातर खुजली गाल, हाथ, पैर , कमर, चेहरे पर या तो शरीर के प्राइवेट पार्ट्स के आस पास होती है।
एलोवेरा यह खुजली के ऊपर एक बहुत ही असरकारक घरेलू नुस्खा है। एलोवेरा के पत्तों का मिश्रण लगाने से खुजली की समस्या दूर हो सकती है।
नीम की पत्तियों को पानी में उबाले और इस पानी से नहाए। इस घरेलू नुस्खे से कीटाणु खत्म होते है।
त्रिफला चूरन में देशी घी, थोड़ी फिटकरी, सरसों का तेल और पानी मिला कर एक मरहम त्यार कर ले। पकने वाले दाद के इलाज में ये देसी दवा रामबाण काम करती है।
तिल्ली के तेल में तुलसी का रस मिलाकर लगाने से कुछ ही दिनों में खुजली दूर हो जाती है।