मध्यप्रदेश विधानसभा कार्यवाही शुरु होने से पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास में अहम बैठकों का दौर जारी है। इससे पहले बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए थे। वहीं विधानसभा कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित किए जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पहुंचे।
नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान के साथ हो रही बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। मध्यप्रदेश के सियासी हालात को लेकर बन रही रणनीति पर मंथन जारी है।
बीजेपी ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका पेश कर दी है। बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है । इसी रणनीति पर लगातार बैठकों का दौर जारी है।
बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में प्रवेश, कांग्रेस विधायकों को बंगलुरु पहुंचाने के साथ ही बीजेपी विधायकों को गुरुग्राम पहुंचाने और वहां से वापस भोपाल लाने के पीछे केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिए है। मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर निगाह बनाए हुए हैं। तोमर दिल्ली से बैठकर पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं ।