मध्य प्रदेश में मचे सियासी उथल-पुथल को लेकर पल-पल में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग का लेकर बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचे। यहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग की।
शिवराज बोले- कमलनाथ सरकार खो चुकी है बहुमत
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने महामहीम के आदेश का पालन नहीं किया। अल्पमत सरकार लगातार एक के बाद एक संविधान के नियमों को तोड़ रही है। कमलनाथ सरकार पूरी तरह से अल्पमत है ऐसे अब कांग्रेस सरकार को सत्ता में नहीं रह सकती है। पूरी तरह से कमलनाथ सरकार बहुमत खो चुकी है। ऐसे में अविलंब फ्लोर टेस्ट हो, जो बहुमत में है वो ही सरकार चलाने का अधिकार है।
राज्यपाल ने कहा— आप अपनी मर्जी से आए हैं…
शिवराज सिंह के आवेदन के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने बीजेपी के 106 विधायकों की परेड ली। राज्यपाल ने पूछा कि क्या आप अपनी मर्जी से आए है। जिस पर सभी ने हाथ उठाकर अपनी मर्जी बताई। इसके बाद राज्यपाल ने सभी को कानून पर भरोसा दिलाते हुए उनकी मांग पर सुनवाई करने का आश्वासन दिया।
सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगी अपना फैसला
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग का लेकर बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट कल मामले की सुनवाई करेगी है। शिवराज सिंह चौहान सहित 9 बीजेपी विधायकों ने 48 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल किया है।