Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का स्थापना दिवस, उद्धव सरकार के मंत्रियों के...

आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का स्थापना दिवस, उद्धव सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखने के लिए राज ठाकरे ने…

36
0

महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर नजर रखने के लिए राज ठाकरे की अगुवाईवाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शैडो कैबिनेट की स्थापना की है। इस कैबिनेट में मनसे के दो दर्जन से अधिक नेताओं को शामिल किया गया है। प्रत्येक नेताओं को अलग-अलग मंत्रियों के कामकाज का लेखा-जोखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। 

आज मनसे का स्थापना दिवस
मनसे सोमवार को अपना चौदहवां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। नवी मुंबई में मनसे का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया है। हिंदुत्व की विचारधारा पर चलने का फैसला ले चुके राज ठाकरे क्या बोलेंगे, इसे लेकर लोगों में उत्सुकता है। बताया जाता है कि पार्टी के स्थापना दिवस पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे अपनी शैडो कबिनेट की अधिकृत घोषणा करेंगे। 

28 नेता शैडो कैबिनेट में शामिल
मनसे की शैडो कैबिनेट में 28 नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें मनसे नेता बाला नंदगांवकर, नितिन सरदेसाई, संदीप देशपांडे, अभिजीत पानसे, अमेय खोपकर, गजानन राणे, दिलीप धोत्रे, योगेले परुलेकर, संजय नाइक समेत अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। हालांकि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का इस कैबिनेट में नाम शामिल नहीं हैं। संभावना है कि सोमवार को पार्टी के वर्षगांठ समारोह में राज ठाकरे शैडो कैबिनेट की घोषणा करेंगे। 

किसे कौन से मंत्री के पीछे लगाया गया
सूत्रों की मानें तो बाला नांदगांवकर को अनिल देशमुख के अधीन गृह विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसीतरह नितिन सरदेसाई को वित्त, संदीप देशपांडे को नगर विकास विभाग, अमेय खोपकर को सांस्कृतिक विभाग, अभिजीत पानसे को स्कूली शिक्षा विभाग, गजानन राणे को श्रम विभाग, योगेश परुलेकर को लोक निर्माण विभाग, दिलीप धोत्रे को सहकारिता विभाग और संजय नाइक को परिवहन विभाग के मामलों की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।