आज के समय दुनियाभर में आपको कई ऐसी मिसालें मिल जाएंगी जो जरूरतमंदों की सहायता करते हैं। गरीबों की सहायता करना हर किसी का पहला कर्तव्य हैं, ऐसे में मैं आपको आज एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने वाला हूँ। जिसने अपनी संपत्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा समाज सेवा में दान कर मिसाल कायम कर चुका है, और बेहद सादा जीवन जीता है। ये अभिनेता भारत में बेहद पसंद किया ज्यादा है। आइए जानते हैं उसके बारे में।
हॉलीवुड के फेमस अभिनेता कियानू रीव्स को भारत में हर कोई जनता है। दुनिया भर में इनकी फिल्में दर्शकों को बहुत पसंद आती है क्योंकि इनकी हर फिल्म में एक्शन की कोई कमी नहीं होती है। इन्होनें अपने फ़िल्मी करियर में बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी है।
कियानू रीव्स की फिल्म मैट्रिक्स और जॉन विक दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी है। साल 1999 में रिलीज हुए द मैट्रिक्स ने उन्हें एक सुपरस्टार बना दिया। क्योंकि इनकी फिल्मों में एक्शन भरपूर होता हैं। बता दें कि मैट्रिक्स फिल्म फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.6 बिलियन डॉलर की कमाई की है।
फोर्ब्स के मुताबिक कियानू रीव्स की कुल संपत्ति 360 मिलियन डॉलर हैं। भारतीय रुपए के हिसाब से यह लगभग 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा होगा। कियानू एक आम परिवार से है इसलिए वो अपनी ज़िंदगी आम आदमी के तरह जीना पसंद करते है।
दुनिया भर में कियानू रीव्स कई चैरिटी प्रोग्राम चलाते हैं। वह अपनी कमाई में से ज्यादा हिंसा जरूरतमंदों को दे देते हैं। जिनमें गरीबों की सहायता होती हैं