Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल हुए सांस्कृतिक संध्या में संगीतज्ञ श्री मदन...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल हुए सांस्कृतिक संध्या में संगीतज्ञ श्री मदन सिंह चैहान का किया सम्मान…

35
0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर महंत घासीदास संग्रहालय के मुक्ता काशी मंच में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए।  मुख्यमंत्री ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के संगीतज्ञ श्री मदन सिंह चैहान गुरूजी को कला के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान की घोषणा होने पर सम्मानित किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने लोक गायक श्री सुनील तिवारी का भी सम्मान किया।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रायपुर के पुलिस परेड मैदान में निकाली गई झांकियों में  प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले झांकी को पुरस्कार प्रदान किया। प्रथम पुरस्कार ग्रामोद्योग विभाग के झांकी को दिया गया। मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार ग्रहण ग्रामोद्योग विभाग के सचिव श्री हेमंत पहारे ने किया। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार जेल विभाग के झांकी को मिला। पुरस्कार ग्रहण जेल विभाग के श्री संजय पिल्ले और वन विभाग के झांकी को तृतीय पुरस्कार के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने ग्रहण किया।  
    संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देश भक्ति और छत्तीसगढ़ संस्कृति की समूचे तीज त्यौहारों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सुश्री बाॅबी मंडल ने देश भक्ति गीत वन्दे मातरम और नवनीत तिवारी ने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा गीत प्रस्तुत किया। गीत के साथ कलाकारों ने आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ी गायक श्री सुनील तिवारी और सहयोगी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के समूचे संस्कृति और तीज त्यौहारों पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। गायक श्री तिवारी  और सहयोगी कलाकार ने छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार, गौरा-गौरी, सुआ गीत, बिहाव गीत, पंथी, होली गीत, मोर संग चलव रे मोर संग चलव गा, भरथरी आदि गीत की प्रस्तुति दी। गीत के साथ कलाकारों ने आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री धरमलाल कौशिक, रायपुर नगर निगम के महापैार श्री एजाज ढेबर, संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., संचालक श्री अनिल कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।