Home छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू ने जिला सहकारी बैंक के सीईओ के घर मारा छापा, ऑफिस...

ईओडब्ल्यू ने जिला सहकारी बैंक के सीईओ के घर मारा छापा, ऑफिस चैंबर किया सील…

33
0

छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला सहकारी बैंक के सीईओ एसके निवसरकर के आवास पर मंगलवार सुबह आर्थिक अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान उनके ऑफिस चैंबर को सील कर दिया गया है। साथ ही वहां से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। सीईओ निवसरकर के खिलाफ दो महीने पहले ईओडब्ल्यू में शिकायत हुई थी। ईओडब्ल्यू की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में की जा रही है और सात घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है। 

सुबह 6 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने घर और ऑफिस में एक साथ की रेड

  1. जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू की टीम ने सुबह करीब 6 बजे सहकारी बैंक के सीईओ एसके निवसरकर के सिंधिया नगर स्थित निवास पर छापा मारा। इस दौरान एक टीम ने सहकारी बैंक स्थित उनके कार्यालय पर छापा मारा और उसे सील कर दिया है। इसके साथ ही वहां से कई दस्तावेज जब्त किए हैं। अभी उनके घर पर ही टीम मौजूद है और बाहर पुलिस फोर्स ने डेरा डाला हुआ है। घर के किसी भी सदस्य के बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। जांच को लेकर अभी ईओडब्ल्यू के अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। 
  2. 10 अगस्त 2017 से सीईओ पद पर, इससे पहले थे अतरिक्त विपणन अधिकारी सीईओ एसके निवसरकर की पदस्थापना को लेकर काफी विवाद हो चुका है। वहीं वे व्यवस्था संचालन को लेकर भी अक्सर विवादों में रहे हैं। दरअसल, निवसरकर का मूल पद लेखा अधिकारी का रहा है। बावजूद इसके संचालक मंडल और पंजीयक के विवाद के बाद इनको 10 अगस्त 2017 को सीईओ बना दिया गया। इसके पहले इनके पास अतिरिक्त विपणन अधिकारी की जिम्मेदारी थी। पाटन में किसानों की धान खरीदी की राशि गलत अकाउंट में जमा करने के कारण भी काफी चर्चित रहे। इसके चलते सैकड़ों किसान ऋण से वंचित हो गए थे।