Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कटी गर्दन लेकर सौ मीटर तक दौड़ा अजहर…

कटी गर्दन लेकर सौ मीटर तक दौड़ा अजहर…

110
0

नौ साल के किशोर की हत्या को अंजाम भले ही किसी ने दिया हो लेकिन जिस किसी ने भी नाले के पास से लेकर घर तक कटी हुई गर्दन और उससे बहते खून को हाथ से दबाए अजहर को देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया। घटना के बाद दौड़ता हुआ अजहर घर के भीतर घुसा और जाकर सीधे पिता की रजाई पर गिर पड़ा, उसकी जुबान से आखिरी शब्द यही निकले अब्बू मेरी जान बचा लो, जिसे सुनते और अजहर की हालत को देखते ही घर भर में मानो कोहराम सा मच गया हो, सभी उसे लेकर अस्पताल की ओर भागे। तब तक भी मोहल्ले वाले यही समझते रहे कि अजहर को कोई चोट लग गई होगी या फिर किसी साथी से विवाद हुआ होगा, लेकिन जैसे ही उसकी मौत की खबर बघौरा पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। भाई या फिर बच्चों का विवाद तो नही वजह
पुलिस के सूत्रों के अनुसार अजहर का सबसे बड़ा भाई समीर आपराधिक प्रवृत्ति का है, उसका क्षेत्र के जुआरियों व चोरी करने वालों से विवाद भी है, हो सकता है कि उसी किसी रंजिश में किसी ने अजहर की हत्या की हो, पुलिस समीर से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा क्षेत्र में जुआ भी खूब खेला जाता है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण बिंदु पुलिस को लग रहा है कि यदि कोई बड़ा वारदात में शामिल होता तो नाले के पास ही अजहर का शव मिलता, हो सकता है कि घटना में अजहर के किसी हम उम्र का ही हाथ हो, जिस कारण वह नाले से घर तक भाग निकला।
गली के भीतर ही छिपा है अजहर का कातिल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्यारा जो भी है, वह अजहर के मकान के आसपास यानी उसी की गली का है, क्योंकि घनी आबादी के बीच कोई बाहर का व्यक्ति आता तो उसका सुराग जरूर लगता। लिहाजा हो न हो कातिल अजहर की गली का ही या फिर परिवार का कोई करीबी भी हो सकता है।
खून के छींटे देखकर बच्चे दहशत में रहे
नाले से लेकर अजहर के घर तक खून के छींटे देखकर पूरे दिन मोहल्ले के बच्चे दहशत में रहे, दूसरे मोहल्ले से लोगों की भीड़ भी घटनास्थल देखने के लिए नाले के पास आते रहे।
साहब, हत्यारे को पकड़ लो
एसपी को देख मां शबाना चीख पड़ी साहब किसी और के बेगुनाह बच्चे की जान जाए, इससे पहले कातिल को पकड़ लो साहब, मेरा लाल तो चला गया और किसी की गोद न उजड़ने देना साहब। एसपी ने शबाना को भरोसा दिलाया कि न सिर्फ जल्द ही हत्यारे को पकडे़ंगे बल्कि उसका केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाकर जल्द से जल्द उसे सजा भी दिलवाएंगे।