रियलमी (Realme) एक्स सीरीज के एक्स2 प्रो (Realme X2 Pro) के 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। इस वेरिएंट की जानकारी कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार में एक्स2 प्रो के 8 जीबी और 12 जीबी रैम वेरिएंट को उतारा चुकी है। वहीं, यह फोन रेडमी के20 प्रो और वीवो वी17 को कड़ी चुनौती देगा। सूत्रों की मानें तो यूजर्स को इस डिवाइस में दमदार प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले मिलेगा।
Realme X2 Pro की कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन के छह जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 20,000 से लेकर 25,000 रुपये तक के बीच रखेगी। लेकिंन, कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग डेट, कीमत और फीचर्स की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी एक्स2 प्रो का आठ जीबी रैम वाला वेरिएंट 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम वाला वेरिएंट 34,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है।
Realme X2 Pro की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। साथ ही बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यूजर्स को इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट मिलेगा। साथ ही बेहतर साउंड के लिए इस फोन में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 और कलर ओएस 6.1 पर काम करेगा।
Realme X2 Pro का कैमरा
इस फोन में यूजर्स को क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला लेंस 64 मेगापिक्सल का सैमसंग का जीडब्ल्यू 1 सेंसर, दूसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। साथ ही यूजर्स 16 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
Realme X2 Pro की बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 50 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। कंपनी ने फास्ट को लेकर कहा है कि महज 35 मिनट में रियलमी एक्स2 प्रो की बैटरी फुल हो जाएगी।