Home जानिए शराब इंसान के लिए है इतनी गुणकारी लेकिन पीने का सही तरीका...

शराब इंसान के लिए है इतनी गुणकारी लेकिन पीने का सही तरीका होना चाहिए, पीने के अलावा इन कार्यों में भी ले शराब का ज्यादा उपयोग !

54
0

अक्षरा अपने श्राप से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में ही पड़ा होगा लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं शराब से जुड़े कुछ ऐसे फायदे जिन्हें जानकर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।

यदि आपके घर में बरसात के टाइम पर थोड़ी सी पी सी ल आती है और उसमें से बदबू आने लग जाती है तो आप उसी स्थान पर थोड़ी सी शराब लेकर उसे रगड़ दे कुछ ही देर बाद में सीलन भी बंद हो जाएगी और बदबू आना भी बंद हो जाएगी।

यदि आपको चरम रोग है और इसकी संबंधित की बीमारियां हैं तो आप शराब कुरुवि में डुबोकर प्लीज रिप्लाई कैसे लगाई है और फिर बस 15 मिनट बाद उसे गर्म पानी से धो लीजिए आपको स्किन संबंधी कोई बीमारी नहीं रहेगी।

इसके अलावा यदि आपके बालों में रूसी है और आपके बाल रूखे रुके से रहते हैं तो आप लैवेंडर के तेल में शराब मिलाकर अपने बालों पर लगाइए और कुछ देर बाद इसे गर्म पानी से धो लीजिए आपके बाल एकदम चमकदार और शानदार हो जाएंगे।

इसके अलावा यदि आपको नेल पॉलिश अपने नाखूनों से हटानी है और आपके पास रिमूवर नहीं है तो आप थोड़ी सी शराब हुई में लेकर अपने नाखूनों पर लगाइए तुरंत वह नेल पॉलिश आपके नाखूनों के ऊपर से हट जाएगी।

इस प्रकार शराब पीने के अलावा भी इंसान की बहुत काम आती है लेकिन उसे सही तरीके से यूज किया जाए तो पीने में भी वह गुणकारी ही है।