Home छत्तीसगढ़ रायपुर – टिकट कटने के बाद बीजेपी में बगावत, महिला मोर्चा की...

रायपुर – टिकट कटने के बाद बीजेपी में बगावत, महिला मोर्चा की 150 कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा…

68
0

निकाय चुनाव में टिकट में नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं और दावेदारों में नाराजगी साफ देखने को मिल रही है। खबर है कि टिकट कटने से नाराज बीजेपी महिला मोर्चा की 150 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शैलेन्द्री परगनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर पूर्व पार्षदों की पत्नियों को टिकट दिया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलन कर दिया गया है। प्रदेश में 21 दिसंबर को मतदान किया जाना है। जबकि 24 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

अपील समिति के पास अब तक 72 शिकायतें –

समिति सदस्य गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 66 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है। वरिष्ठ नेताओं ने जिन नाम पर मंजूरी दी है।उसे सभी को मानना चाहिए। अगर कहीं गलती हुई है तो अपील समिति बातचीत कर समाधान करेगी। अपील समिति को अब तक 72 शिकायतें मिली हैं। अब बैठक कर सभी आवेदनों का समाधान निकलेंगे।