छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. बीजेपी में प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद बवाल हुआ तो वहीं कांग्रेस में दावेदारों ने लिस्ट जारी होने से पहले हंगामा खड़ा हो गया. बता दें कि गुरुवार को नाम घोषित होने से पहले ही कांग्रेस भवन में दावेदारों ने जोरदार हंगामा किया. दावेदार टिकट कटने के डर से नारेबाजी करने लगे. अपने समर्थकों के साथ दावेदारों ने कांग्रेस भवन में जमकर नारेबाजी की. मालूम हो कि नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवार चयन के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की चौथी मैराथन बैठक बुधवार रात 10 बजे से शुरू होकर गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे तक चली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में लगभग सभी नगर निगमों की सभी सीटों पर सिंगल नामों पर सहमति बन गई है. इसकी सूची गुरुवार होने वाली अंतिम बैठक के बाद जारी किया जा सकता है.
जान देने की धमकी
रायपुर नगर निगम के लिए नाम तय करने में कांग्रेस अब तक असफल रही है. अभी भी राजधानी के 70 वार्ड को लेकर आपसी खींचतान जारी है. मालूम हो कि सीएम भूपेश बघेल ने तेरा-मेरा की राजनीति नहीं करने के निर्देश दिए हैं. वहीं गुरुवार को चुनाव समिति की बैठक से पहले कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा हुआ. हालात ये हो गए की महामाया वार्ड से एक महिला दावेदार ने जान देने की धमकी तक दे दी. महिला का नाम सोनिया यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेसी नेताओं के सामने रो-रो महिला दावेदार ने टिकट नहीं देने से जान देने की बात कही. तो वहीं एक महिला दावेदार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान तक कर दिया.
कांग्रेस भवन में लगा ताला नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवार चयन के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की चौथी मैराथन बैठक से पहले कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए राजीव भवन में ताला लगा दिया गया है. टिकट ऐलान से पहले ही राजीव भवन में कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने शुरु कर दिया. हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं को रोकने राजीव भवन के मेन गेट में ताला लगा दिया गया. बैठक के लिए नेताओं के सभाकक्ष में जाते ही यहां भी ताला लगा दिया गया है. पार्टी के इस कदम से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश भी है. टिकट वितरण में कार्यकर्ता भेदभाव का आरोप भी लगा रहे हैं.