Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पुराना खराब धान खपाने की फिराक में था किसान, जमड़ी...

छत्तीसगढ़ : पुराना खराब धान खपाने की फिराक में था किसान, जमड़ी धान खरीदी केंद्र में हुई अब कार्यवाही किसान के मंसूबे फेल…

44
0

प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है और इस वर्ष धान खरीदी से पहले ही अवैध धान के परिवहन और संग्रहण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही बलरामपुर जिले में प्रशासन की तरफ से देखने को मिली है ..धान खरीदी के बाद भी यह कार्यवाही जारी है अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत हो रही है जांच के बाद कार्यवाही की जा रही है .अब शंकरगढ़ के जमड़ी धान खरीदी केंद्र में भी प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई की है ..

किसान पुराना और खराब धान खरीदी केंद्र में खपाने की फिराक में था ..जांच करने के बाद अधिकारियों ने यह बड़ी कार्यवाही की है.. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार किसान महमूद हसन तथा मुकीमुल निशा 65 क्विंटल धान जो कि पुराने तथा खराब स्तिथि में थे उसे खपाने के चक्कर में था.. जैसे ही खरीदी केंद्रों में वह धान लेकर पहुँचा अधिकारियों की नजर खराब धान पर पड़ी और अधिकारियों ने धान ज़ब्त कर लिया है ।इस कार्यवाही के दौरान शंकरगढ़ तहसीलदार मनीष देव साहू, नोडल अधिकारी पतराम सिंह ,फूड अधिकारी अनु बाला, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पूरन राम घृतलहरे मौजूद रहे।