5 करोड़ का कर्ज ना चुकाने के आरोप में जेल गए कॉमेडियन राजपाल यादव अब तीन महीने की सजा काटने के बाद अब बाहर आ गए है। राजपाल ने आगामी फिल्म्स ‘कूली नं 1’, ‘बोले चूड़ियां’, ‘टाइम टू डांस’ के लिए काम शुरु भी कर दिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने सिनेमा के बदलाव को लेकर चर्चा की और साथ में फिल्मों के बारे में बताया। राजपाल यादव ने बताया कि पहले के और अब के सिनेमा में बहुत बदलाव आया है। इस समय में पचासों सुविधाएं मिल जाया करती हैं।
उन्होंने कहा कि अच्छे कॉन्सेप्ट की फिल्मों में काम कर हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं। इतना ही नहीं एक्टर के अनुसार अगर कॉन्सेप्ट अच्छा हो तो बजट मायने नहीं रखता। उन्होंने भगवान और दर्शकों का शुक्रिया करते हुए कहा कि मैं आज भी काम कर रहा हूं यह देश और दर्शकों का प्यार है। ‘टाइम टू डांस’ के बारे में उन्होंने बताया कि यह फिल्म विदेश में शूट हुई है। फिल्म का नाम भले ही डांस के बारे में है, लेकिन यह थ्री डायमेंशनल स्टोरी है।