मां का रिस्ता अपने बच्चों के साथ बहुत ही खास होता है, चाहे इंसान हो या जानवर, मां का प्यार एक समान होता है और हर मां अपने बच्चे को बहुत प्यार करती है। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी महिला की जो हिरण को अपना दूध पिलाती हैं।
हम बात कर रहे है बिशनोई समाज की महिला की जो राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में रहते हैं। इस समाज के ईष्ट देव गुरु जंभेश्वर हैं जो राजस्थान के बीकानेर से थे। ये समाज उनके बताए गए 39 नियमों का ही पूरी निष्ठा से पालन करता है। इन नियमों में से एक नियम है जानवरों से प्रेम, प्रकृति की पूजा करना।
ये समाज हिरण के बच्चों को अपना बच्चा मानता है और उनका पालन-पोषण भी अपने बच्चे की तरह करता है। ये समुदाय राजस्थान के मारवाड़ में हैं। इस समाज के लोगों की संख्या ज्यादा अधिक नहीं है। लेकिन प्रकृति से इस गांव के लोगों को बेहद प्यार है।