Home जानिए इमली खाने से दूर होती है ये 10 खतरनाक बीमारियाँ, अभी जान...

इमली खाने से दूर होती है ये 10 खतरनाक बीमारियाँ, अभी जान लें

103
0

इमली का नाम सुनते ही हर किसी व्यक्ति के मुंह में पानी आ जाता है. आपको बता दें कि इमली का उपयोग ज्यादातर चटनी बनाने में या फिर किसी चीज को खट्टी करने में उपयोग किया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी इमली का उपयोग कई बीमारियों को दूर करने में भी किया जाता है. इमली के अंदर अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी और कई अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते हैं. और इसीलिए आज हम आपको इमली खाने से कौन सी बीमारियां दूर होती हैं इसके बारे में बताएंगे.

इमली का सेवन करने से दूर होने वाली बीमारियां

1- सिरदर्द होने पर 10 ग्राम इमली के गूदे को एक गिलास पानी में मसलकर मिलाकर छान लें और उसमे चीनी मिलाकर पियें, सिरदर्द में आराम मिल जायेगा।

2- इमली के सेवन से बालों का झड़ना कम हो जाता है, और बाल काले और घने हो जाते हैं।

3- इमली खाने से मोटापे से भी छुटकारा मिल जाता है, इमली में हाइड्रोसिट्रिक नाम का एसिड जो फैट को कम करता है।

4- डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए इमली का सेवन करना लाभकारी होता है।

5- इमली में फाइबर, टार्टेरीक एसिड और पोटेशियम होता है, जो कमजोर पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाते हैं।

6- इमली के पानी का सेवन करने से पीलिया की बीमारी ठीक हो जाती है।

7- इमली में मौजूद तत्व किडनी को स्वस्थ रखते हैं, इससे किडनी संबंधी परेशानियां नही होती हैं।

8- विटामिन C से भरपूर होने के कारण यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करती है।

9- इमली में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों की कमजोरी दूर कर उन्हें मजबूत बनाती हैं।

10- इमली में भरपूर मात्रा में आयरन होता है, इसीलिए इमली खाने से खून की कमी को दूर होती है।