Home जानिए ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रैंड की लिस्ट, जानिए क्यों...

ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रैंड की लिस्ट, जानिए क्यों इस लिस्ट से बाहर हुआ फेसबुक

37
0

 दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रैंड की लिस्ट जारी हो गई है. कंसल्टेंसी फर्म इंटरब्रैंड ने साल 2019 के लिए नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) को टॉप रखा गया है. वहीं, गूगल (Google) दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर अमेजन ( Amazon )आती है. इसके अलावा चौथे पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और पांचवें नंबर पर कोका कोला (Coca Cola) है.

दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रैंड की लिस्ट यहां देखें

(1) ऐपल(2) गूगल
(3) अमेजन
(4) माइक्रोसॉफ्ट(5) कोका कोला
(6) सैमसंग
(7) टोयोटा
(8) मर्सिडीज
(9) मैक डॉनल्ड्स
(10) डिज्नी

क्यों इस लिस्ट से हुई बाहर फेसबुक-आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक (Facebook) टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गई है. फेसबुक को 100 की लिस्ट में 14वां स्थान मिला है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि प्राइवेसी संबंधी विवादों और उसकी जांच के कारण कंपनी को यह झटका लगा है.

इंडिपेंडेंट रिसर्च फर्म पोनेमॉन इंस्टिट्यूट द्वारा 2018 में किए गए एक सर्वे के मुताबिक, कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद फेसबुक पर यूजर्स के विश्वास में 66% की कमी आई है. अब केवल 28% यूजर का ही भरोसा है कि कंपनी प्राइवेसी के प्रति प्रतिबद्ध है, जो पहले 79 फीसदी था.