Apple अबतक का अपना सबसे सस्ता iPhone लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन का नाम होगा iPhone SE 2 अब इस फोन की कीमत को लेकर खुलासा हुआ है. दरअसल, जाने-माने एनालिस्ट मिंग-चींग-को ने इस फोन की कीमत को लेकर दावा किया है. को के मुताबिक, iPhone SE 2 की कीमत करीब 28,355 रुपये यानी 2399 डॉलर होगी. यही नहीं इस फोन की कीमत के अलावा इसके फीचर्स की भी जानकारी मिली है.
जानकारी के मुताबिक Apple के iPhone SE 2 64 और 128 जीबी वेरिएंट में बाजार में आएगा. ऐसा माना जा रहा है कि फोन की स्क्रीन iPhone SE से बड़ी होगी. बता दें कि iPhone SE की स्क्रीन 4 इंच की थी. लेकिन iPhone SE 2 की डिस्प्ले स्क्रीन 4.7 इंच का होगी.
को के मुताबिक ये फोन अलग-अलग कलर वेरिएंट में आएगा. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone SE 2 सिल्वर, स्पेस ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में आएगा. साथ ही इसमें 3GB रैम और लेटेस्ट A13 बायॉनिक चिपसेट होगा. बता दें कि A13 प्रोसेसर वही चिपसेट है जो लेटेस्ट आईफोन 11 सीरीज में दिया गया है.
अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें सिंगल रियर कैमरा हो सकता है. वहीं फोन के दूसरे फीचर्स की अगर बात करें तो इस फोन में ग्लास बैक और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. हालांकि इस फोन के बारे में अन्य जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं. लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple हर महीने iPhone SE के हर महीने 20-40 लाख मॉडल बनाएगा. ये फोन अगले साल यानी 2020 में लॉन्च हो सकता है.