Home व्यापार Ford Diwali offers: इन कारों पर कंपनी दे रही भारी छूट

Ford Diwali offers: इन कारों पर कंपनी दे रही भारी छूट

156
0

इस दिवाली अगर आप फोर्ड की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर साबित हो सकती है। फोर्ड इंडिया अपनी तीन कार एस्पायर, ईकोस्पोर्ट और फ्रीस्टाइल पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है। यहां देखिए किस कार कितनी छूट मिल रही है।

नकद डिस्काउंटएक्सचेंज बोनस7.99% की दर से फाइनेंसअतिरिक्त लाभ
फोर्ड ईकोस्पोर्टहांहां
फोर्ड फ्रीस्टाइल10,000 रुपये15,000 रुपयेहांहां
फोर्ड एस्पायर15,000 रुपये15,000 रुपयेहांहां

फोर्ड ईकोस्पोर्ट : ईकोस्पोर्ट पर कंपनी नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर की पेशकश नहीं कर रही है। इस गाड़ी पर कंपनी 7.99 फीसदी की दर पर फाइनेंस मुहैया करा रही है

फोर्ड फ्रीस्टाइल और एस्पायर: फ्रीस्टाइल और एस्पायर दोनों ही फीगो हैचबैक पर बनी है और इन दोनों कारों के ऑफर भी एक जैसे हैं। इन कारों पर कंपनी 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके साथ ही इन कारों पर कंपनी 7.99% की दर से फायनेंस की सुविधा भी दे रही है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर केवल 31 अक्टूबर 2019 तक मान्य है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी फोर्ड डीलरशिप से सपंर्क करें।