Home व्यापार Honor भारत में 14 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगा Vision-सीरीज के...

Honor भारत में 14 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगा Vision-सीरीज के Smart TV

62
0

चाइनीज ब्रांड Honor भारत में जल्द ही अपनी Smart TV सीरीज लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। ऑनर की स्मार्ट टीवी सीरीज Vision-सीरीज भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इससे पहले ऑनर ने होम मार्केट चीन में विजन सीरीज के दो स्मार्ट टीवी Honor Vision smart TV और Honor Vision Pro smart TV अगस्त महीने में लॉन्च किया था। कंपनी के ये टीवी इन-होम ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS पर रन करते हैं। Honor के Honor Vision Pro smart TV टीवी में वीडियो कॉलिंग के लिए पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।

Honor Vision smart TV Series launch date

Honor ने अपने नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। अपने बताया कि वह India Mobile Congress के दौरान भारत में विश्व का पहला पॉप-अप कैमरा वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रहे हैं। जैसा की हमने बताया कि Honor अपने दोनों smart TV भारत में 14 अगस्त को लॉन्च करेगा।

Specification and Features

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor Vision smart TV और Honor Vision Pro smart TV में सिर्फ पॉप अप कैमरा और 6 फार फील्ड माइक्रोफोन्स, दो एक्स्ट्रा 10w स्पीकर और स्टोरेज का अंतर है। दोनों स्मार्ट टीवी 55-इंच 4K (3840×2160 pixels) डिस्पेले के साथ NTSC 87 परसेंट वाइड colour gamut होगा। इसके साथ ही डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 16:9, रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400nits और व्यूविंग एंगल 178 degree है।

Honor Vision सीरीज के दोनों स्मार्ट टीवी में Honghu 818 क्वार्ड कोर SoC, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G51 GPU दिया जाएगा। दोनों टीवी में रैम 2GB दी जाएगी। दूसरे स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, तीन HDMI पोर्ट, एक USB 3.0 पोर्ट और एक Ethernet पोर्ट है। Honor Vision Pro मॉडलल में 10W के 6 स्पीकर दिए हैं वहीं Honor Vision टीवी में 10W के 4 स्पीकर दिए गए हैं।