Home अंतराष्ट्रीय भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेपाल को किया क्लीन स्वीप

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेपाल को किया क्लीन स्वीप

42
0

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वाधान में भारतीय क्रिकेट टीम ने काठमांडू नेपाल में सेंट जेवियर कॉलेज के मैदान पर खेली गई तीन अंतरराष्ट्रीय t-20 क्रिकेट मैचों की श्रंखला के तीनों मैच में नेपाल को हराकर श्रंखला 30 से अपने नाम करी कल खेले गए अंतिम मैच में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान यादवेंद्र सिंह खेड़ा ने टॉस जीता और पहले खेलने का निर्णय लिया।
शुरुआत में ऐसा लगा कि भारतीय टीम का यह निर्णय घातक साबित होगा क्योंकि पारी की शुरुआत करने गए सुखविंदर सिंह और हरेंद्र सिंह की जोड़ी ज्यादा लंबा आधार नहीं दे पाई पारी के तीसरे ओवर में सुखविंदर सिंह 10 रन बनाकर रन आउट हो गए अभी भारतीय टीम के खाते में स्कोर 14 रन हुआ था कि हरेंद्र सिंह भी मिड ऑन पर कैच दे बैठे उसके बाद गए याहया खान 2 रन और कप्तान यादवेंद्र सिंह बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए 24 रन पर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट खो चुकी थी
उसके बाद महंतेश 28 प्रदीप चहल 34 ने भारतीय पारी को संभाला दुर्भाग्य से महंतेश भी आउट हो गए लेकिन उसके बाद आए ऑलराउंडर इमरान मलिक ने 20 गेंदों में 52 रन की धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय टीम को 20 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन पर पहुंचा दिया। नेपाल की तरफ से तबरेज अंसारी ने 3 छबीलाल धोबी सुमन बराल और मनोज थापा ने एक-एक विकेट लिया जवाब में खेलने उतरी नेपाल टीम ने संभली हुई शुरुआत करी और अपनी रंगती को भी बरकरार रखा यह पहला अवसर था कि नेपाल टीम ने बिना कोई विकेट खोए 50 रन का आंकड़ा पार किया लेकिन क्रिकेट अनिश्चितता ओं का खेल रहा है इमरान मलिक ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपने जबरदस्त हाथ दिखाए तबरेज अंसारी को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम को विकेट लेने की शुरुआत कराई और देखते ही देखते नेपाल टीम की तू चल मैं आया वाली लाइन लग गई 20 ओवर की समाप्ति पर नेपाल की टीम 128 रन ही बना सकी जिसमें छबिलाल धोबी ने 41 और तबरेज अंसारी ने 16 रन का प्रमुख योगदान दिया।
भारतीय टीम की तरफ से इमरान मलिक और समीर चौहान ने तीन-तीन लोकेश और तौसीफ ने एक-एक विकेट लिया इस प्रकार भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेपाल को 28 रन से हराकर मैच जीत लिया इससे पूर्व खेले गए दोनों मैचों को एकतरफा जीत कर भारतीय टीम को दो जीरो से जीतकर महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी थी.
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाले इमरान मलिक को दिया गया ,पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि अतुल कोइराला महासचिव सुशील कोइराला फाउंडेशन फिल्म एक्टर एवं नेपाल पर्यटन के ब्रांड एंबेस्डर संजय काठी वाला फिल्म एक्टर पराक्रम राणा फ्रीडम एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र लामा क्रिकेट एसोसिएशन नेपाल के पूर्व उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्टराई लायंस क्लब की सरिता जी एवं सिरंजना पांडे आदि ने इस प्रकार पुरस्कार वितरण किया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार यादविंदर सिंह खेड़ा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तबरेज अंसारी सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर विभु राबरी सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक मनोज थापा सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर सुदर्शन मीणा को दिया गया को दिया गया।
सेंट जेवियर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर जोड़ अतुल कोइराला एवं नरेंद्र लामा सुचेन माली डायरेक्टर छत्रपति हॉस्पिटल ने फ्रीडम एक्सपोर्ट एवं सेवरोन फाउंडेशन ट्राफी कप्तान यादवेंद्र सिंह खेड़ा के हाथों में दी तो मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा इस अवसर पर अंजना मासकी बबीता विवेक विकास छुलटिम शेरपा स्वतंत्र कुमार प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।