Home अंतराष्ट्रीय इसे कहा जाता है दुनिया का सबसे डरावना चर्च, 70,000 इंसानी कंकालों...

इसे कहा जाता है दुनिया का सबसे डरावना चर्च, 70,000 इंसानी कंकालों से की गई है इसकी सजावट

70
0

आज तक आपने कई ऐसे चर्च, मंदिर, गुरुद्वारे और मस्जिद देखे होंगे जो अपनी अद्भुत बनावट के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इन धार्मिक स्थलों में जाने पर व्यक्ति के मन को शांति मिलती है. पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे चर्च के बारे में जिसको देखते ही आपकी रूह कांप उठेगी. चेक रिपब्लिक में बने एक रोमन कैथोलिक चर्च ‘सेडलेक औसुएरी’ को बनाने में 70,000 इंसानी कंकालों का इस्तेमाल किया गया है. यह चर्च देखने में बड़ा ही डरावना लगता है.

इस चर्च की बनावट बड़ी ही डरावनी है. आपको इस चर्च में इंसानों की खोपड़ियों से लेकर उंगलियां तक मिल जाएंगी. जिन कंकालों का इस्तमाल इस चर्च में किया गया है वे ज्यादातर प्लेग से पीड़ित और 15 सताब्दी के दौरान युद्धों में मारे गए लोगों के हैं. इस चर्च में हिम्मतवाले लोग ही आ सकते हैं, क्योंकि यहां की हर एक चीज में कंकाल का उपयोग किया गया है. और तो और, चर्च में लगे झूमर भी हड्डियों से बने हुए हैं.

इस चर्च की बनावट कुछ हॉलीवुड फिल्म Pirates of the Caribbean में दिखाए गए चर्च जैसी लगती है. दरअसल 278 में जेरुसलेम की पवित्र मिट्टी इस जगह पर लाई गई थी. ऐसे में यहां के लोगों की इच्छा थी कि उन्हें इस पवित्र मिट्टी में दफनाया जाए. जिस कारण लोगों को इस चर्च में दफनाया गया और उनकी हड्डियों का इस्तेमाल चर्च की सजावट के लिए किया जाने लगा. तभी से लेकर आज तक इस चर्च में 70 हजार से ज्यादा इंसानी कंकालो की हड्डियों का उपयोग किया जा चुका है.