Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने चैंबर चलाएगा अभियान

छत्तीसगढ़ : पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने चैंबर चलाएगा अभियान

37
0

 भिलाई शहर को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने भिलाई चैम्बर द्वारा सभी बाजारों की दुकानों में पॉलीथिन मांगकर शर्मिंदा न करें के स्लोगन वाला पोस्टर लगाया जाएगा। वहीं शहर में 10 हजार से भी अधिक कपड़े के थैले बांटे जाएंगे।

भिलाई चैम्बर व नगर निगम के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई थी। युवा अध्यक्ष अजय भसीन ने बताया कि सभी बाजारों में व्यापारियों को संकल्प दिलाया जाएगा कि शहर को पॉलीथिन मुक्त रखने थैला घर से लेकर बाजार आयें। प्रदेश उपाध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि भिलाई चैम्बर एक अभियान चलाएगा जिसमे भिलाई की सभी बाजारों में प्रत्येक दुकान में एक स्टिकर चिपकाया जाएगा जिसमे लिखा होगा पॉलीथिन मांगकर शर्मिंदा न करें। भिलाई चैम्बर अध्यक्ष भीमसेन सेंतपाल ने बताया कि आम जनता में थैला साथ में लाने की आदत हो इसलिए 10 हजार थैला बांटे जाएंगे।

अजय भसीन द्वारा समाज को संदेश देने स्वयं पहल करते हुए कपड़े के थैले में फल की खरीदी की। आम जनता से अनुरोध किया कि सभी अपने अपने घरों से थैले लेकर बाजार आये ताकि पॉलीथिन के प्रदूषण से हमारा शहर मुक्त हो। भिलाई चैम्बर के विजय सिंह, शिरीष अग्रवाल,लक्षमण आयलानी, राकेश मह्लोत्रा, अरविंदर खुराना, मनोज बक्तानि, राहुल चेलानी, सुनील मिश्रा, हरीश शर्मा, अखराज ओस्तवाल व अन्य पदधिकारी इस अभियान में सक्रिय हैं।