Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें हरियाणा विधानसभा में आर्थिक मंदी और कृषि संकट को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा में आर्थिक मंदी और कृषि संकट को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

58
0

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व कृषि संकट, ऑटो सेक्टर और आर्थिक मंदी को लेकर सरकार को घेरने पर विचार कर रही है. बता दें कि हाल ही में हरियाणा कांग्रेस की टीम बदली गई है. पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा विधानसभा में विपक्ष के नेता रहेंगे. इसके अलावा हुड्डा चुनाव प्रबंधन कमेटी के प्रमुख भी होंगे. सोनिया गांधी की करीबी मानी जाने वाली शैलजा ने अशोक तंवर का स्थान लिया है. दूसरी तरफ़, हुड्डा ने किरण चौधरी का स्थान लिया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस नारे के बारे में पूछे जाने पर जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य की कुल 90 सीटों में से भाजपा को 75 सीटों से अधिक मिलेगी, कांग्रेस नेता शैलजा ने कहा कि वह हमेशा दुष्प्रचार में लिप्त रहे है. लोकसभा चुनाव के बाद स्थिति बदली है. उन्होंने दावा किया, ‘हमारी अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब है और इसका समाज के हर वर्ग पर प्रभाव पड़ा है युवाओं की नौकरियां जा रही है.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आर्थिक मंदी, राजनीतिक बदले की भावना, भ्रष्टाचार और मुद्रास्फीति सहित कई मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरेगी.

शैलजा ने कहा, ‘मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंध की वजह से एक समय में मजबूत औद्योगिक गढ़ कहा जाने वाला हरियाणा आज भयंकर मंदी झेल रहा है. इससे पहले हरियाणा औद्योगिक बेल्ट माना जाता था फिर चाहे ऑटो सेक्टर हो, प्लाईवुड या अन्य उद्योग सभी जगह से बड़ी संख्या में हर रोज लोग कर्मचारी बेरोज़गार हो रहे हैं. ख़ासकर युवा बेरोज़गार हो रहे हैं उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. यहां तक कि मानेसर और गुरुग्राम स्थित मारूति प्लांट्स भी बंद हो रहे हैं.’

शैलजा ने कृषि संकट को रेखांकित करते हुए कहा कि लोग अब बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और राज्य सरकार से ऊब गए हैं. वे कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं.