आज जो मैं आप को जानकारी देने वाला हैं वह बहुत ही खाश हैं जी हाँ आप को यह भी बता दें की गिरगिट की तरह इंसानों की भी त्वचा का रंग बदल सकता है यही आप को थोड़ा अजीब लगा होगा पर आप को यह भी बता दें की हमारी भी त्वचा का रंग लाल या नीला हो सकता है क्या
रंग बदल कर इंसान भी आसपास के परिवेश की तरह खुद को ढाल सकता है और तो और आप को यह भी बता दें की वैज्ञानिकों ने एक ऐसे चमड़े का आविष्कार किया है और तो और आप को यह भी बता दें की जो रंग बदलेगा कैम्ब्रिज के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसे चमड़े का निर्माण किया जो गिरगिट की तरह रंग बदल सकता है और तो और आप को यह भी बता दें की
यह कृत्रिम चमड़ा रोशनी में गिरगिट की तरह रंग बदल सकता है आप को यह भी जानकारी दें दे की आप के मन मे यह भी लग रहा होगा की चमड़ा कैसे बदलेगा रंग बादल सकता हैं और तो और आप को यह भी बता दें की वैज्ञानिकों ने बताया कि इस कृत्रिम चमड़े में सोना के अत्यंत सुक्ष्म
कणों को पॉलिमर की खोल के अंदर भरा गया है और तो और आप को यह भी बता दें की सूक्ष्म कणों को दबाव की स्थिति में पानी के छोटे बुलबुलों के बीच रखा गया है आप को यह भी बता दें की इसके काम करने के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन सुक्ष्म जल कणों के भीतर सारा कुछ समाया होता है, उन्हीं जल कणों की रोशनी अथवा गर्मी के प्रभाव की वजह से यह रंग बदलता रहता है जी हाँ और तो और आप को यह भी जानकारी दें ड्ने की कहाँ जाता हैं की समय के साथ इंसान मे भी बहुत परिवर्तन किया जाता हैं