Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कान्हाकुंज के बाद कोलार की कई कॉलोनियों में हो रही धरती हिलने...

कान्हाकुंज के बाद कोलार की कई कॉलोनियों में हो रही धरती हिलने की घटनाएं

52
0

 गुड शैफर्ड व हरे कृष्णा होम्स कॉलोनी के बाद अब कोलार के महाबली नगर में भी भुकंप के झटके मेहसूस किए गए। शनिवार रात से 11ः30 से रविवार रात 12ः15 के बीच दो बार लोगों को ऐसा लगा कि धरती के अंदर जोरदार कोई धमाका हुआ और धरती हिलने लगी। इससे क्षेत्र के लोग दशहत में हैं।

शनिवार दोपहर डेढ़ बजे गुड शैफर्ड और करीब दो बजे हरे कृष्णा होम्स में भू-गर्भीय हलचल हुई। एक सप्ताह पूर्व कान्हाकुंज फेस-1 व 2 में जमीन कांपने लगी थी। कोलार की कॉलोनियों में एक सप्ताह से किसी न किसी कॉलोनियों में जमीन हिल रही है। इससे लोगों के बीच दहशत है। कान्हाकुंज की रहवासी आशा जैन ने बताया कि ऐसा लगा कि जैसे तेज धमाका हुआ हो और उसके बाद जमीन हिलने से लगी थी।

ऐसा लगा था कि भूकंप आ गया। लोग घरों से बाहर निकल गए थे। जब वैज्ञानिकों की टीम ने आकर जांच कर यह स्पष्ट कर दिया कि भारी बारिश होने से भू-गर्भीय हलचल से जमीन की ऊपरी सतह हिल रही है, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली थी। इसके बाद एसडीएम राजकुमार खत्री ने आपदा प्रबंधन की टीम भेजकर कॉलोनियों के लोगों को प्रशिक्षण दिया। अब लोग दहशत से बाहर आ गए हैं। इधर, गुड शैफर्ड कॉलोनी के रहवासी चार्ल्स डेनियल और महाबली नगर के निवासी रिजू वरगिस ने बताया कि धमाकों की आवाज बहुत तेज थी।

ऐसा लगा कि जमीन पर किसी ने कई क्विंटल लोहा फेंक दिया हो। धमाकों से जमीन में भी हलचल हुई। रविवार व सोमवार को लोगों के बीच धमाकों की चर्चा बनी रही। इतने तेज धमाकों की आवाज सुनकर लोगों में दहशत होना स्वभाविक है। प्रशासन के अधिकारियों को धमाकों की शिकायत की गई है।