Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : डॉक्टर लिखेंगे पर्ची, उसे स्कैन कर एप बताएगा बीमारी और...

छत्तीसगढ़ : डॉक्टर लिखेंगे पर्ची, उसे स्कैन कर एप बताएगा बीमारी और दवाई

99
0

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) के तत्वावधान में आयोजित ई-समिट में देश भर के विशेषज्ञ शामिल हुए। मौके पर छात्रों ने विशेषज्ञों को कई तरह के स्टार्टअप दिखाए। इनमें कुछ ऐसे थे जो विशेषज्ञों को काफी पंसद आए। इसमें एनआइटी की कोडवेक्टर टीम का बनाया एआइ एप भी शामिल था। इस एप की खासियत यह है कि डॉक्टर की लिखी पर्ची को, मेडिकल रिपोर्ट को स्कैन कर लोकल लैंग्वेज में कन्वर्ट कर देगा। इससे ग्रामीण आसानी से अपनी बीमारी और दवाई के बारे में समझ पाएंगे।

इनको मिला सम्मान

एनआइटी रायपुर में आयोजित दो दिवसीय ई समिट कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को स्टार्टअप से जुड़े कई लोग छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने छात्रों को अपने अनुभव के साथ स्टार्टअप के बारे में विस्तार से बताया। इसमें स्टार्टअप कैंप, बिजनेस क्वीज, इनोवेशन मंथन, क्रिकनोमेट्रिका, वाल स्ट्रीट जैसे विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बिजनेस-क्वीज प्रतियोगिता में आत्रेय अग्निहोत्री व सूर्य प्रकाश प्रथम स्थान पर और शुभ केला व आयुष तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। स्टॉक मार्केट प्रतियोगिता वाल स्ट्रीट में चिकोरिता प्रथम तथा रवि एंड टीम द्वितीय रहे।

40 टीमों ने लिया हिस्सा

इनोवेशन मंथन में विभिन्न कॉलेजों के लगभग 40 टीमों ने भाग लिया । उन्होंने अपने इनोवेशन आइडिया और प्रोटोटाइप सबके सामने प्रस्तुत किए और उनके इनोवेशन से जिन समस्याओं का समाधान होगा, उनके प्रोडक्ट के चेनल तथा कस्टमर के बारे में बताया ।

इस प्रतियोगिता को आइएनसी 36 के सौरभ चौबे, डॉ आरएन पटेल, डॉ. सौरभ गुप्ता ने जज किया । विजेता टीम को अपने इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी गई साथ ही आधुनिक मशीनों की मदद मुफ्त की गई।