Home व्यापार खुशखबरी! रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद सोना आज इतने रुपये हुआ...

खुशखबरी! रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद सोना आज इतने रुपये हुआ सस्ता, फटाफट जानें भाव

115
0

सोने की कीमतों (Gold Price) में जारी तेजी शुक्रवार को थम गई है. गुरुवार को पहली बार 40 हजार रुपये का स्तर पार करने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 500 रुपये गिरकर 39,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के मुताबिक, अमेरिका और चीन में ट्रेड वार्ता पर सकारात्मक डेवलपमेंट की वजह से पीली धातु की मांग घटी है. गुरुवार को सोना 250 रुपये बढ़कर रिकॉर्ड हाई 40,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया था. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्वाइन मेकर्स द्वारा मांग में कमी से चांदी (Silver) की भी कीमत 450 रुपये घटकर 48,600 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई. न्यूयॉर्क में हाजिर सोने का भाव कम 1,526.80 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी की कीमत बढ़त के साथ 18.52 डॉलर प्रति औंस रही.

सोने की नई कीमतें 
दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 500 रुपये प्रति दस ग्राम घटकर 39,720 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 520 रुपये गिरकर 39,530 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है. सॉवरेन गोल्ड 100 रुपये गिरकर 30,100 रुपये प्रति 8 ग्राम हुआ. 

चांदी हाजिर 450 रुपये फिसलकर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 440 रुपये लुढ़कर 46,790 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 1,00,000 रुपये और बिकवाल 1,01,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुई.