शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ वह ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य बन जाएंगे. आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा शुक्रवार शाम शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल परब ने की. वर्ली से पार्टी पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक के दौरान परब ने यह ऐलान किया. इस घोषणा का पार्टी नेताओं ने भी स्वागत किया. पिछले कुछ दिनों से आदित्य के चुनाव लड़ने की खबरें चल रही थीं.
25 साल के आदित्य ठाकरे इस महीने की शुरुआत में जन आशीर्वाद यात्रा पर थे. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को, खासकर युवा वोटरों को अपने साथ जोड़ना था. शिवसेना के कुछ सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि आदित्य ठाकरे उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. अब तक शिवसेना चुनाव में बिना किसी चेहरे के उतरी है. लेकिन अब उसने रणनीति बदलने का फैसला किया है.
अगर आदित्य को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान शिवसेना की ओर से किया जाता है तो उसकी सहयोगी बीजेपी के साथ टकराव तय है. बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि वह मुख्यमंत्री पद अपने पास रखेगी. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार है.
बीजेपी और शिवसेना पिछले 30 साल के एक-दूसरे की सहयोगी हैं. लेकिन कुछ वर्षों से गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. गठबंधन टूटने तक की नौबत आ गई थी. लेकिन सभी गिले-शिकवे भुलाकर दोनों पार्टियों ने 2019 लोकसभा चुनाव साथ लड़ा. जहां एक तरफ शिवसेना आदित्य ठाकरे को बड़े रोल के लिए आगे बढ़ाना चाह रही है. वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी टकराव हो सकता है.