ताज होटल में जाने का सौभाग्य हर किसी को नही मिलता है .इस होटल का खर्चा बहुत ही महँगा है .इसीलिए ऐसे होटल में बहुत कम लोग जाते हैं .
इस लक्जरी कमरे को देखकर आप समझ सकते हैं कि इसका किराया कितना महँगा हो सकता है .ऐतिहासिक पैलेस विंग में स्थित ये आरामदायक कमरे एक यादगार अनुभव के लिए प्रवेश द्वार हैं .
इन कमरों में नाजुक राजपूत खिड़कियों के साथ एक पुरानी दुनिया का आकर्षण है जो अरब सागर के शानदार दृश्य पेश करते हैं.आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस रूम का एक रात का किराया 27500 रुपये है .
इस कमरे की एक रात रुकने की कीमत 30000 रुपये है .इतने महँगे कमरों में केवल बहुत अमीर लोग ही अपना समय व्यतीत करते हैं .
इस रूम की कीमत जानकर आपकी आँखे खुली रह जाएँगी .इस रूम में एक रात ठहरने के लिए 70000 रुपये देने पड़ेंगे .