Home जानिए कही घरेलू उपाय भी आपकी त्वचा को तो नहीं पंहुचा रहे नुकशान,...

कही घरेलू उपाय भी आपकी त्वचा को तो नहीं पंहुचा रहे नुकशान, जानिए

38
0

ये घरेलु ढंग आपका निखार छीन भी सकते हैं व आपकी स्किन पर ख़राब कर सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोगसंभलकर किया जाना चाहिए। जानिए उन टिप्स के बारे में।

एक्सपायर प्रोडक्ट
माना कि आप जब किसी प्रोडक्ट पर पैसे खर्च करती हैं, तो इसे फेंकने में आपको बहुत ज्यादा बुरा लगता है लेकिन किसी एक्सपायर क्रीम, सनस्क्रीन या ऐसी किसी दूसरी वस्तु का चेहरे पर प्रयोग बहुत ज्यादा हानिकारक होने कि सम्भावना है। इससे आपको एलर्जी व रैशेज की कठिनाई हो सकती है।
नींबू
नींबू का चेहरे पर सीधे तौर पर प्रयोग ना करें। इसमें उपस्थित ब्लीचिंग प्रोपर्टी चेहरे को रूखा बना सकती है। हमेशा इसे पानी के साथ मिलाकर ही यूज करें। साथ ही, इसे प्रयोग करने के बाद कभी भी धूप में निकलने की गलती ना करें। इससे आपको रैशेज की समस्या हो सकती है।

गर्म पानी
चेहरे को धोने के लिए आप कभी गर्म पानी का प्रयोग ना करें। गर्म पानी आपके स्किन सेल्स को नुकसान पहुंचाकर चेहरे का नेचुरल मॉइश्चराइजर समाप्त करता है व इसे डल बनाता है। कई बार इसकी वजह से चेहरे पर सफेद निशान भी नजर आने लगते हैं। हमेशा नॉर्मल या गुनगुने पानी का प्रयोग करें।