साल 2016 में जहां एक तरफ टेलीकॉम कंपनियां मंहगे कीमतों वाले डेटा पैक के माध्यम से ग्राहकों को लूट रही थी। वही दूसरी ओर रिलायंस जियो बड़ा धमाका करने जा रही थी। और जियो ने सितम्बर 2016 में जबरदस्त एंट्री के साथ सभी की बोलती बंद कर दी। पूरे 6 महीने तक जियो ने बिलकुल मुफ्त इंटरनेट और कॉलिंग की सेवा उपलब्ध कराई थी। इसके बाद जियो ने सस्ते ऑफर्स उपलब्ध कराकर लोगों के दिलों में जगह बना ली।
आज जियो के कारण केवल शहरों के ही नहीं बल्कि गांव के यूजर भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। जो लोग पहले इंटरनेट पैक रिचार्ज कराने से पहले कई बार सोचते थे, उन्हें भी आज अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। रिलायंस जियो ने ऐसे कई रिचार्ज ऑफर्स उपलब्ध कराए हुए हैं जिनमें लम्बे समय के लिए सभी सुविधाएं मिल जाती हैं। आज आपको ऐसे ही एक ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं।
जियो का यह ऑफर ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने से आजादी दिलाएगा। जिसमें आपको 360 दिनों के लिए सभी सेवाओं का लाभ मिल जाएगा। 360 दिनों वाले इस ऑफर ने धूम मचाई हुई है। जिसमें अनलिमिटेड लोकल एसटीडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों को इस ऑफर में 360 जीबी 4G डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है। जिसका इस्तेमाल कभी भी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।
इसके अलावा जियो की प्रीमियम ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिए जा रहे हैं। साथ ही जियो ट्यून्स जैसी सुविधा भी अनलिमिटेड गाने सिलेक्शन के साथ मुफ्त दी जा रही है। लम्बी वैधता वाला एक और ऑफर जियो ने उपलब्ध कराया हुआ है। जिसमें 1,699 रुपये में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 547.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है।