Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें समस्तीपुर में लूट की बड़ी वारदात, बालू व्यवसायी से लूटे 10 लाख…

समस्तीपुर में लूट की बड़ी वारदात, बालू व्यवसायी से लूटे 10 लाख…

38
0

बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. समस्तीपुर में अपराधियों ने एक बालू व्यापारी से 10 लाख रुपये लूट लिए है. समस्तीपुर के विद्यापतिनगर में दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बालू व्यापारी जब दूकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे, अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

आपको बता दें कि बिहार के विद्यापतिनगर के मिर्जापुर लीची बगीचा के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने एक बालू व्यापारी से 10 लाख रूपए लूट लिए. व्यापारी जब दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. विद्यापतिनगर के मिर्जापुर लीची बगीचा के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया, और बालू व्यापारी से 10 लाख रूपये लूट लिए.

गौरतलब है कि बिहार में इनदिनों अपराध एकदम चरम पर है. इनदिनों लूट की घटना में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ दिनों में लूट के कई मामले सामने आये हैं. बुधवार को भी हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधी बुधवार को एक रसोई गैस एजेंसी के कर्मचारी से 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. तीन अपराधियों ने मवेशी अस्पताल के निकट इस वारदात को उससमय अंजाम दिया, जब गैस एजेंसी का कर्मचारी उक्त राशि को लेकर एक बैंक की स्थानीय शाखा में जमा कराने जा रहा था. उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश की जा रही है.

वहीँ बिहार के मुजफ्फरपुर में भी अपराधियों ने दो दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने कर्मी से 7.35 लाख की लूट को अंजाम दिया है. घटना देवरिया थाना के देवरिया कोठी के पास घटित हुई थी. फिलहाल अपराधी फरार हैं. पुलिस को घटना के बारे में सूचना दे दी गयी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं.