Home जानिए ये रहा सुसाइड फॉरेस्ट, हुआ था इतना बड़ा हादसा

ये रहा सुसाइड फॉरेस्ट, हुआ था इतना बड़ा हादसा

38
0

जापान के ओकिघारा में एक जंगल है जिसे दुनिया में सुसाइड फॉरेस्ट के नाम से जाना जाता है। ओकिघारा का जंगल जापान में माउंट फुजी की तलहटी में बसा हुआ है। यहां साल 2002 में 78 लोगों ने खुदकुशी कर ली थी।

यहां की प्राचीन कथाओं के मुताबिक एक बार कुछ लोगों को ओकिघारा के इस जंगल में छोड़ दिया गया था। ये वो लोग थे जो अपनी जीविका नहीं चला पा रहे थे।

इन सभी लोगों की भूख प्यास से तड़पते हुए मौत हो गई। तब से इस फॉरेस्ट को दुनियाभर में सुसाइड फॉरेस्ट के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस फॉरेस्ट में जाने वाले लोग यहां आकर आत्महत्या कर लेते हैं।

बताया जाता है कि इस फॉरेस्ट में खुदकुशी करने वालों के शवों को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस हर साल अभियान चलाती है और फिर शवों को जंगल से बाहर निकाला जाता है।