Home जानिए इन हेयर ऑइल के जरिये पुरुषों को बारिश के चिपचिपे मौसम में...

इन हेयर ऑइल के जरिये पुरुषों को बारिश के चिपचिपे मौसम में मिलेगा सुकून

43
0

लड़कियां हो या लड़के हों दोनों की पने बलों से बहुत प्यार होता है । पर आपको जान कर बहुतर हैरानीओ होगी की लड़कियों से ज्यादा लड़कों को उनके बालों से ज्यादा प्यार होता है। आपने शायद देखा भइयो होघा की लड़के हर माघीने सालूँ जाना नहीं भूलते हैं वह अपने बालों को कटवाना सेट करवाना कभी भी नहीं भूलते हैं इसके पीछे कारण होता है क्योंकि वह उनके बालों को ख्त्राब होने से अछता ही ।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की इस चिप चिप वाले मौसम में लड़के किस तरह के ऑइल को अपने बालों में लगा कर कुल फिल कर सकते हैं आइये जानते हैं की किस तरह के ऑइल लगाने से होगा उनको फाइदा ?

यह एक तरह से बालों के लिए बहुत ही अच्‍छा कंडीश्‍नर है। यह कभी भी बालों में किसी तरह का एर्लीजिक रिएक्‍शन को नहीं बढ़ाता है। यह हर तरह के सेंसेटिव बालों में सूट हो जाता है। यह जड़ों को हेल्‍दी बनाए रखता हैं। इसमें मौजूद एंटी इनफ्लेंटरी गुण मौजूद होते है और य‍ह तेल बहुत ही लाइट वेट होता है जो कि बालों को मॉइश्‍चराइजिंग देता है।

अगर आप पतले बाल और हेयर लॉस की समस्‍या से गुजर रहे हैं तो यह तेल आपके लिए है। इस तेल को आपको नियमित रुप से इस्‍तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ जल्‍दी होगी क्‍योंकि इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को नरिश करने के साथ बालों को बढ़ाने में मदद करता हैं। इसके अलावा बादाम का तेल बालों में क्‍लीजिंग एजेंट की तरह भी काम करता है। ये बालों से धूल मिट्टी के और प्रदूषण से भी बचाता है ।