Home जानिए करंट लगने पर तुरंत करें ये उपाय..

करंट लगने पर तुरंत करें ये उपाय..

93
0

इलेक्ट्रिक चीजों जैसे कूलर, एसी और पंखों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई बार बिजली का गंभीर झटका भी लग जाता है। करंट कई बार तो बहुत हल्का होता है लेकिन कभी इसका असर बहुत तेज भी होता है जिससे दिल की धड़कन रूकने का खतरा भी रहता है। इसके अलावा बहुत ज्यादा तेज करंट लगने से हाथ जल सकता है। ऐसे में बिजली उपकरणों का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए।

बिजली का कनेक्शन 
कई बार बिजली के उपकरणों से इलेक्ट्रिक शोक निकलने की वजह से व्यक्ति उसके साथ ही पूरी तरह चिपक जाता है। ऐसे में उस व्यक्ति को छूकर बचाने की गलती कभी न करें और बिजली का कनेक्शन काट दें। किसी लकड़ी के डंडे की मदद से उस व्यक्ति को पूरी तरह अलग करें जिससे बचाने वाले को भी करंट नहीं लगेगा।
सही स्थिति में लाएं 
करंट लगने से कई बार व्यक्ति बहुत बेसुध हो जाता है। इसके लिए उसे सबसे पहले सही पोजीशन में लिटाएं। उसका एक हाथ सिर के नीचे और दूसरा आगे की ओर करें। इसी तरह एक पैर सीधा और दूसरा मुड़ा हुआ रहने दें। कुछ देर ऐसे ही रखने पर रोगी को बहुत जल्द होश हो जाती है।
चोट लगने पर 
बिजली का झटका लगने पर अगर हाथ जल जाए तो उस जगह को तुरंत पानी से धो दें। इसके अलावा अगर खून निकले तो वहां कपड़े से बांध दें ताकि खून बहुत जल्द बंद हो जाए।
डॉक्‍टर की सलाह 
कई बार ज्यादा तेज इलेक्ट्रिक शोक लगने की वजह से भी व्यक्ति की सांस बंद हो जाती है। ऐसे में तुरंत कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन शुरू करें। इस प्रकिया से रोगी की सांसे तेज चलने लगेगी और वह होश में आ जाएगा। होश में आने के बाद रोगी को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं तो उसका पूरा चेकअप भी करवाएं।