Home व्यापार गुरुवार को बढ़े पेट्रोल और डीजल के रेट

गुरुवार को बढ़े पेट्रोल और डीजल के रेट

62
0

देश में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल दोनों बढ़ोत्तरी हुई। आज दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 7 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 70.12 रुपये हो गई। वहीं डीजल के रेट में प्रति लीटर 5 पैसे की और बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रति दिन पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियमम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं और जारी करती हैं।

जानें आज के पेट्रोल और डीजल के रेट

-दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.12 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 63.95 रुपये प्रति लीटर पर है।

-कोलकाता में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.38 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 65.87 रुपये प्रति लीटर पर है।

-मुम्बई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.82 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 67.05 रुपये प्रति लीटर पर है।

-चेन्नई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.84 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 67.70 रुपये प्रति लीटर पर है।

जानें : अपने शहर के पेट्रोल के दाम

जानें : अपने शहर के डीजल के दाम

कीमत तय करने का ये है आधार

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का

खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 प्रतिशत पेट्रोल के लिए और 47.3 प्रतिशत डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

डीलर भी जोड़ते हैं अपना मार्जिन

डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।