राजस्थान से पीएम नरेन्द्र मोदी कैबिनेट में जगह बनाने वाले प्रदेश के तीनों मंत्री और हाल ही में लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं जो खुद सोशल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय रहते हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोकसभा स्पीकर और तीनों मंत्री लगातार लोगों से संवाद बनाए रखते हैं. पीएम मोदी अपनी पार्टी के नेताओं में जिन खूबियों को तलाशते हैं उनमें एक खूबी नेता की सोशल मीडिया में सक्रियता और उसमें उसकी पकड़ भी शामिल हैं.
फेसबुक पर शेखावत और ट्वीटर पर मेघवाल आगे
जोधपुर से सांसद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीकानेर से सांसद केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और कोटा-बूंदी से सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला फेसबुक और ट्वीटर पर लगातार सक्रिय रहते हैं. ये अपनी प्रत्येक गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फॉलोवर्स के साथ साझा करते हैं. यही कारण है कि इनके फॉलोवर्स इनकी प्रत्येक गतिविधियों से वाकिफ रहते हैं. लोकसभा चुनाव के समय इन नेताओं के सोशल मीडिया एकाउंट लगातार अपडेट रहे. 21, जून, 2019 तक इनके सोशल मीडिया एकाउंट के अनुसार ट्वीटर पर जहां मेघवाल चारों में सबसे आगे हैं, वहीं फेसबुक पर शेखावत अव्वल हैं.
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत। फाइल फोटो
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ट्वीटर पर @gssjodhpur एकाउंट के जरिए मार्च 2014 से सक्रिय हैं. ट्वीटर पर शेखावत के 101K फॉलोवर्स हैं. उनके ट्वीट्स की संख्या 9000 से ऊपर हो चुकी है. वे खुद ट्वीटर 414 लोगों को फॉलो करते हैं. वहीं फेसबुक पर @mpjodhpur के नाम से सक्रिय हैं. इस फ्रंट पर शेखावत को 4,43,213 लोग फॉलो करते हैं.
केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल। फाइल फोटो।
केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपने ट्वीटर एकाउंट @arjunrammeghwal के माध्यम से मार्च, 2011 से सक्रिय हैं. ट्वीटर पर मेघवाल को 136K लोग फॉलो करते हैं. वे अब तक अपने ट्वीटर हैंडल से 17,500 से ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं. मेघवाल खुद 723 लोगों को फॉलो करते हैं. मेघवाल फेसबुक पर @arjunrammeghwalBJP के नाम से सक्रिय हैं. फेसबुक पर उनके 2,97,886 फॉलोवर्स हैं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला। फाइल फोटो
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपने ट्वीटर हैंडल @ombirlakota के नाम से सितंबर, 2010 से सक्रिय हैं. ट्वीटर पर उनके फॉलोवर्स की तादाद 70.3K है. वहीं वे खुद 275 लोगों को फॉलो करते हैं. वे अपने हैंडल से अब तक 8,904 ट्वीट कर चुके हैं. वहीं फेसबुक पर बिरला @OmBirlaBJPKota के नाम से सक्रिय हैं. फेसबुक पर बिरला को फॉलो करने वालों की तादाद 1,49,868 है.
केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी
केन्द्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. चौधरी भी जुलाई, 2011 से ट्वीटर पर अपने @KailashBaytu एकाउंट के जरिए सक्रिय हैं. ट्वीटर पर चौधरी के फॉलोवर्स थोड़े कम हैं. ट्वीटर पर उन्हें 17K लोग फॉलो करते हैं, जबकि वे खुद भी 102 लोगों को ही फॉलो करते हैं. वे अपने ट्वीटर हैंडल से अब 2,219 ट्वीट कर चुके हैं. लेकिन चौधरी फेसबुक पर अपने प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. फेसबुक पर भी चौधरी का एकाउंट @KailashBaytu के नाम से ही है. इस पर उन्हें 2,99,339 लोग फॉलो करते हैं.